महिला दारोगा ने पत्रकार को कैमरा बंद करने की धमकी कैमरा बंद ना होने पर वह आग बबूला हो गई
रुद्रपुर-रुद्रपुर कोतवाली की 112 वाहन आज कोतवाली में बनी नाली में फस गई 112 वाहन को निकालने के लिए सिपाहियों और अन्य लोगों द्वारा काफी मशक्कत की गई इस दौरान मीडिया ने जब इस मामले की कवरेज करनी शुरू की तो रुद्रपुर कोतवाली में तैनात महिला दारोगा भड़क गई और उन्होंने पत्रकार को कैमरा बंद करने की नसीहत दी इसके बाद भी कैमरा बंद ना होने पर वह आग बबूला हो गई जिसके बाद कोतवाली के एसएसआई द्वारा उन्हें समझाया गया। दरअसल आज रुद्रपुर कोतवाली में दुष्कर्म के मामले को लेकर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा इस मामले का खुलासा किया जा रहा था जिसमें रुद्रपुर कोतवाली में एसएसपी सहित एसपी सिटी एसपी क्राइम सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी कोतवाली में मौजूद थे इस दौरान पुलिस की डायल 112 वाहन कोतवाली में बने नाली में जा फंसी जिसे निकालने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत की गई जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया इस दौरान जब मीडिया ने कवरेज करना शुरू किया तो कोतवाल रुद्रपुर में तैनात महिला दरोगा मंजू पवार आग बबूला हो गई और उन्होंने कह दिया कि मुझे गुस्सा आता है कैमरा बंद कर लो नहीं तो बहुत बुरा होगा और कैमरा भी छीन लिया जाएगा जिसके बाद मामला बढ़ता देख कोतवाली में तैनात एसएसआई कमलेश भट्ट ने महिला दरोगा मंजू पवार को समझाया कि वह उनका काम है उन्हें करने दो वह कवरेज करने के लिए स्वतंत्र हैं कैमरा चलाने के लिए स्वतंत्र हैं उन्हें करने दो आप अपना काम करो जिसके बाद भी महिला दरोगा शांत होने को तैयार ही नहीं थी मीडिया कर्मी से कहासुनी करने को तैयार हो गई लेकिन एसएसआई द्वारा बमुश्किल महिला दरोगा को समझा कर शांत कराया।