थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्य बाजार व शिव मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर दिन भर जाम के कारण आम श्रद्धालुओं और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बाजार क्षेत्र में सबसे ज्यादा भीड़ शिव मंदिर की ओर जाने वाली सड़क में लगा रहा वहीं ग्रामीण क्षेत्र से अधिकांश लोगों के आने से वाहनों का दबाव बढ़ गया जिससे लोगों को जाम के झाम से परेशान होना पड़ा। सबसे ज्यादा जाम शिव मार्केट के आसपास लगा रहा।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से लोगों के वाहनों के बाजार क्षेत्र में शिव मंदिर की ओर आने से और लोगों के द्वारा आड़े तिरछे करके अपने वाहन को लगा देने से जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा ज्यादा सकताई नहीं की गई।