थत्यूड। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ मे बी ए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए छात्र अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार मे किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश सिंह ने किया, डा बिट्टू सिंह ने महाविद्यालय के विषय मे विस्तार से बताया। डॉ संदीप कश्यप ने छात्रों को नये महाविद्यालय मे उपलब्ध संसाधनों , अतिरिक्त शिक्षणेतर गतिविधियोंऔर भविष्य की चुनोतियों के बारे मे बताया। डॉ अनिल कटियार ने छात्रों को सफलता के लिए निरंतर सीखने के लिए प्रेरित किया। डॉ अखिल गुप्ता ने नयी पुस्तको को उज्जवल भविष्य के लिए खरीदेने और पढ़ने की सलाह दी।
डा नीलम ने सफलता के लिए हर विषय के नोटस बनाने और निरंतर महाविद्यालय मे आने की सलाह दी। डॉ संगीता खड़वाल ने सफलता के लिए सही संगत और साकारात्मक लोगो को रोल मॉडल बनाने की सलाह दी। डॉ रवि चंद्रा ने सफलता के लिए दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयास, सकारात्मक रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रभारी प्राचर्या डॉ पंकज पांडेय ने छात्रों को सफलता के लिए अपने विषयो पर भरोसा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से पढ़ने की सलाह दी।