महाविद्यालय थत्यूड़ में शिक्षक अभिभावक संघ का हुआ गठन,सर्वसम्मति से सोवत रावत बने अध्यक्ष
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से सोवत रावत को अध्यक्ष मदन नौटियाल को उपाध्यक्ष सुनील चमोली को कोषाध्यक्ष बनाया गया,साथ ही डॉक्टर राजेश सिंह को शिक्षक अभिभावक संघ सचिव पदेन बनाया गया।
अध्यक्ष सोबत रावत ने महाविद्यालय में निरंतर सहयोग की बात कही और महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ने पर जोर दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पंकज कुमार ने सभी को बताई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के अनुशासनात्मक परिवेश को सुदृढ़ बनाने में अभिभावकों एवं शिक्षकों की विशेष भूमिका होती है उन्होंने अभिभावकों से महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए निरंतर सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद चमोली रघुवीर सिंह सजवान संदीप कश्यप संगीता कैंतुरा अखिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।