उत्तराखंड ताज़ाताज़ा ख़बर
महाविद्यालय थत्यूड़ में बीए, बीएसई के पांचवे सेमेस्टर औऱ एमए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू।
थत्यूड़। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ गढ़वाल की प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना पंत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में बी ए एवं बी एस सी पंचम सेमेस्टर तथा एम ए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं जो छात्र छात्राएं महाविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वह शीघ्र अतिशीघ्र महाविद्यालय के कार्यालय से अपना प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त प्रमाण पत्रों सहित महाविद्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश करते समय प्रत्येक छात्र को कोविड-19 की गाइड लाइन का भी अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।