उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

महाविद्यालय थत्यूड़ में आटोमैटिक वेदर स्टेशन का शुभारंभ

WhatsApp%20Image%202022 06 03%20at%203.51.36%20PM

  • छात्रों को वेदर स्टेशन के आंकड़ो का शोध-कार्य उपयोग करने के तरीकों के बारे मे विस्तार से साझा किया

थत्यूड़। शुक्रवार को  राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अन्तर्गत स्थापित आटोमैटिक वेदर स्टेशन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय और मुख्य अतिथि तहसीलदार धनोल्टी सुश्री साक्षी उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य और तहसीलदार ने  माँ सरस्वती के चित्र के सामने पुष्प और दीप प्रज्वलित कर किया। 

WhatsApp%20Image%202022 06 03%20at%203.53.38%20PM

यह भी पड़े👉 बीडीसी बैठक में जिले के सक्षम अधिकारी सदन में उपस्थित न होने पर जनप्रतिनिधियों में रोष

इसके पश्चात वेदर स्टेशन के नोडल अधिकारी डाॅ. बिट्टू सिंह ने वेदर स्टेशन की कार्य प्रणाली और कृषि में इसके उपयोग के बारे मे जानकारी प्रदान की  विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित वनस्पति विज्ञान के डाॅ. प्रमोद उनियाल ने छात्रों को वेदर स्टेशन के आंकड़ो का शोध-कार्य उपयोग करने के तरीकों के बारे मे विस्तार से साझा किया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि साक्षी उपध्याय ने छात्रों को वेदर स्टेशन की शुभकामनाएं महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को दी और छात्रों के शोध कार्यो मे इसके उपयोग की सलाह दी उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के विषय मे विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत मे प्राचर्या डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय ने छात्रों को वेदर स्टेशन के नोडल अधिकारी डाॅ.बिट्टू सिंह, डाॅ.अंचला नोटियाल,और वेदर स्टेशन के छात्रों के कोर ग्रुप के छात्रों के प्रयास की सराहना और महाविद्यालय के  छात्रों के लिए अधिकतम उपस्थिति देने वाले छात्रों को आकर्षक नकद धनराशि के उपहार की घोषणा की। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.राजेश सिंह के द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!