उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने सीएचसी थत्यूड़ की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

IMG 20220613 124001
थत्यूड़ में समस्याओं को लेकर बैठक करते सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के सदस्य

थत्यूड़ : सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की आवश्यक बैठक राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ सभागार में संपन्न हुई। जिसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में संगठन की जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए ब्लॉक सचिव खुशहाल से चौहान को जिम्मेदारी दी है। 

👆वीडियो देखे 

जल्द ही इस ओर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने सीएचसी थत्यूड़ के चिकित्साधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी मरीजों को देहरादून रेफर किया जा रहा है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, लोनिवि को क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण और डामरीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया। थत्यूड़ में पेयजल लाइन लीकेज को ठीक करने, रिटायर्ड कर्मचारी जयेंद्र सिंह रावत, गुलाब सिंह गुसाईं के पेंशन और अन्य देयकों का भुगतान न होने पर एजी कार्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया गया। इसके अलावा संगठन ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया। बैठक में चंद्र सिंह रावत, जनार्द्धन कोठारी, बीडी भारती, शांति प्रसाद गौड़, हर्षमणि नौटियाल, मदन नौटियाल, सुरेंद्र बिजल्वाण और जयेंद्र रावत मौजूद रहे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!