थराली

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करनी युवक को पडा भारी

स्थान थराली


रिपोर्ट / चंदोला

WhatsApp%2BImage%2B2020 04 07%2Bat%2B2.36.04%2BPM%2B%25281%2529

सोशल मीडिया पर आपत्तियजनक टिप्पणी करने पर थराली थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 लॉक डाउन के चलते कोर्ट,सरकार एंव प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर संमप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले,कोरोना वायरस से संबंधित अफवाओं के ना फैलानें की अपील एंव चेतावनी के बावजूद कई लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं अब पुलिस, प्रशासन ने  अफवाह फैलानें व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
WhatsApp%2BImage%2B2020 04 07%2Bat%2B2.36.04%2BPM

    थराली के थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया की पुलिस अधिक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर जब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर नजर रखी गई तो रविवार की देर सांय पता चला की नारायणबगड़ ब्लाक के अंतर्गत सिलो़ड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय युवक बीरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह लगातार अपनी फेसबुक आईड़ी से कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट करता आ रहा हैं। जिस पर उसके खिलाफ धारा 158 क ,295ए,आई एसीटी के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नारायणबगड़ चौकी प्रभारी राजनारायण व्यास,ग्वालदम चौकी प्रभारी नितिन बिष्ट, आरक्षी भरत टोलिया,सुमन राणा मौजूद थे।एसओ जखमोला ने बताया की पुलिस अब लगातार फेसबुक, व्हट्सएप,इंस्टाग्राम,टि्वटर, टिक-टॉक आदि पर नजर बनाये हुए हैं। ताकि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह ना फैला सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!