उत्तराखंड पुलिसमसूरी
मसूरी हाथीपांव रोड क्लाउड एंड के पास एक कार खाई में गिरी, एक महिला की मौत, तीन घायल
रिपोर्ट– सुनील सोनकर
मसूरी हाथीपाव रोड क्लाउड एंड के पास एक कार खाई में गिर गई जिसमें सवार एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जिसमें एक महिला की मौत हो गई । घटना की सुचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस ओर 108 एम्बुलेंस मौके के पर पहुची और स्थानीय लोगो की मदद से खाई में गिरे चार लोगों को रेस्क्यू कर मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहा पर डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोशित किया जबकि अन्य तीन का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बीस्ट ने बताया कि मसूरी हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गई जिसकी ।सूचना पर तत्काल मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान मय आपदा उपकरण के घटनास्थल पर रवाना हुई ।
मौके पर पहुचने पर पाया कि ईको स्पोर्ट्स लगभग हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से करीब 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी। मसूरी पुलिस व फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को जिनमें से एक महिला एक पुरुष व दो बच्चों को निकालकर उपचार के लिये 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भिजवाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है । अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है।
उन्होने बताया कि रूचि जुनेजा पत्नी मनोज जुनेजा निवासी ब्लॉक एन 44 दिल्ली उम्र 40 वर्ष के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वही घायल मनोज जुनेजा पुत्र देशराज उम्र 44 वर्ष, मृदुल पुत्र मनोज जुनेजा उग्र 16 और ईशान पुत्र मनोज उम्र 12 वर्ष निवासी ब्लॉक एन 44 दिल्ली का उपचार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेन्द्र सिंह और डॉक्टर खजान सिंह चौहान ने बताया कि कार दुर्घटना में चार लोगों को अस्पताल लाया गया था जिसमें जांच के उपरांत महिला मृत पाई गई वह अन्य तीन को मामूली चोट आई है जिनका इलाज किया जा रहा है।