मसूरी में हरिद्वार के पर्यटक ने पेचकस से टैक्सी चालक पर किया हमला, टैक्सी चालक गंभीर रूप् से घायल
मसूरी गांधी चौक पर पर्यटकों और टैक्सी चालकों के बीच में
गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया जिस पर पर्यटक द्वारा टैक्सी चालक पर
पेचकस से हमला कर कर घायल कर दिया गया वहीं टैक्सी चालक घायल होने के बाद हंगामा
हो गया। बताया जा रहा है कि मसूरी गांधी चौक टैक्सी स्टैंड के पास एक कार में सवार
तीन युवक और एक महिला द्वारा गाड़ी को ओवरटेक करने पर एक कार को टक्कर मार कर भाग
रहे थे जिसपर लोगो के शोर मचाने पर टैक्सी चालक विजय द्वारा रोका गया जिसपर
र्प्यटक द्वारा टैक्सी चालक पर पेचकस से हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से
घायल हो गया।
👆👆देखिये वीडियो
वहीं टैक्सी चालक विजय को प्राइवेट कार में मसूरी उप जिला चिकित्सालय
लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा ह।ै बताया जा रहा है कि
पर्यटक द्वारा विजय के कंधे पर पेचकस से हमला किया जिससे वह घायल हो गया वहीं
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए र्प्यटकों को हिरासत में लेकर मामले की
जांच की जा रही है मसूरी कोतवाल ने बताया कि हरिद्वार ज्वालापुर निवासी अभिराज
पुत्र अजय राज चौधरी द्वारा टैक्सी चालक विजय पर उनकी कार को रोकने पर पेचकस से
हमला कर दिया गया है जिसकी जांच चल रही है उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ
से तहरीर दी गई है जिसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। घायल चालक विजय ने
बताया कि पर्यटकों द्वारा एक गाड़ी को टक्कर मारते हुए आ रहे थे कि उनको गांधी चौक
टैक्सी स्टैड पर रोकने की कोशिश की गई जिसपर कार में सवार एक युवक ने उनपर पेचकस
से हमला कर घायल हो गए वह उनके मुह पर भी उनके द्वारा मुक्कों से कई बार वार किया
गया। जिससे उनके कंधे और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं । मसूरी टैक्सी कार ओनर्स
एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि लगातार पर्यटकों द्वारा स्थानीय लोगों
और टैक्सी चालकों को निशाना बनाया जा रहा है वह इस छोटी सी बात पर भी वह सीधा हमला
कर दे रहे हैं और यह मसूरी की चौथी घटना है जब टैक्सी चालकों को पर्यटकों द्वारा
धारदार हथियार से घायल किया है। उन्होंने बताया कि इस तरीके से मसूरी के माहौल
खराब हो रहा है। वह टैक्सी चालक भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मसूरी में पुलिस बल की भारी
कमी है ऐसे में घटनाएं लगातार बढ़ रही है वही समय से पुलिस के ना पहुंचने से भी
मामले बिगड़ रहा है इसलिए मसूरी में पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ानी चाहिए जिसको
लेकरएसएसपी देहरादून से मांग की है।