रिपोर्ट–नितेश उनियाल मसूरी
पर्यटन नगरी मसूरी में गत रात्रि से हो रही भारी बरसात के कारण जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं लाइब्रेरी अकादमी मार्ग पर टैक्सी स्टैंण्ड के समीप वेवरली जाने वाले पैदल मार्ग के उपर से एक होटल का पुश्ता ढहने से पैदल मार्ग बंद हो गया वहीं रोड के किनारे खड़ी 5 वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गये जिसमें तीन टैक्सियां मलवे में दब गई और मलवा कैंम्पटी जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी गिरा जिससे यातायात बाधित हो गया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई मौके पर रोड खोलने के लिए जेसीबी लगा दी गई जिसके बाद आवागमन शुरू हो पाया।
मौके पर मौजूद पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि निजी होटल का एक पुश्ता ढहा है जिसमें बड़ा नुकसान हुआ है कई गाड़िया दबी है वहीं पालिका के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द मार्ग खोलें ।
वहीं मौके पर मौजूद टैक्सी चालक मुकेश ने बताया कि पुश्ता ढहने से कुछ समय पहले तक वह गाडी में थे जैसे ही गाड़ी से बाहर आये उसके कुछ समय बाद पुश्ता गिर गया जिस कारण उनकी गाड़ी पूरी तरह से दब गई ।
वहीं टैक्सी चालक गुलाब सिंह ने कहा कि वह यूनियन के कार्यालय में बैठेे थे जब तेज आवाज आयी तो सभी लोग बाहर आये और देखा कि पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से दब गये हैं और दो वाहनों को कम नुकसान हुआ है लेकिन अगर कोई पैदल जा रहा होगा तो उसका पता मलवा हटाये जाने पर ही पता लग सकेगा ।