मसूरी

मसूरी में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

1
4500 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य

रिपोर्टर—सुनील सोनकर

मसूरी में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति जनपद देहरादून घर-घर जाकर ने रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने की। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पोलियो लौट सकता है। इसलिए बच्चों के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना अति आवश्यक है। इससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दिये जाने पर अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होने लोगों ने भी हर हाल में अपने 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाये जाने का आग्रह किया।

Capture

मसूरी कोविड-19 के इंचार्ज डा. प्रदीप राणा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति जनपद देहरादून के द्वारा मसूरी के एनआईटीए के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग क्षेत्र में जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का काम कर रहे है वही  अगल एक हफते तक स्वास्थ विभाग के 18 टीम घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायेगे। उन्होने कहा कि मसूरी क्षेत्र में 4500 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।  उन्होने सभी लोगों से ने अपील की कि जनपद के समस्त अभिभावक अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। कोरोना महामारी के संवेदनशील दौर में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि घर-घर पोलियो की खुराक पिलाते समय स्वास्थ्य कर्मी व अभिभावक कोविड से सुरक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें।

मालूम हो कि विश्व में कहीं भी पोलियो का एक भी मरीज पाया जाता है, तो इससे पोलियो वायरस के फिर से आने की संभावना बनी रहती है. भारत में भी पोलियो फिर से पांव नहीं पसारे इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तहत राज्य में 26 से 30 सितम्बर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!