उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
शाबाश :बालिका इंटर कालेज थत्यूड की छात्रा वर्तिका नौटियाल का राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार में हुआ चयन
जौनपुर ब्लॉक की बालिका इंटर कालेज थत्यूड की बालिका वर्तिका नौटियाल का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार में हुआ है यह सेमिनार 8 सितंबर को गोचर में होगा इससे पूर्व ब्लॉक
सेमिनार में इस छात्रा के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया इस बात की जानकारी विज्ञान ब्लॉक समन्वयक कमलेश सकलानी ने दी इस बालिका की गाइड शिक्षक विनीता फोनिया है शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनवीर रावत ने छात्र की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है और छात्र को शुभकामना संदेश दिया है