मसूरी

मसूरी में घोडा स्टेंट पर पालिका द्वारा कब्जा किये जाने का ग्रामीणों विरोध, जमकर हुआ हंगामा।

AVvXsEhE3adEwrCGmuIrdI CQHb1cZnT9aWTBL1G7TG0ClDUYQaeCKWUxm9v EI8kfH4qE v2IBvrvnLsGqfRlaXhS38s9Swt4a 6EuEy2JfEgSaMqvavNBCB3kt7YEnqotAmwII HMWjKUUvZT6TXV UsNYHXmdlN5g vbO Zh4sInnuoJshQVPSmV8rAOGw=w320 h164

रिपोर्टर सुनील सोनकर 

मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी बूचड़खाने में अंग्रेजों के जमाने से स्थापित घोडा स्टैंड पर कब्जा किए जाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने घोडा स्टैंड पहुंचकर जमकर हंगामा किया इस बीच क्षेत्रीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सुशील अग्रवाल और ग्रामीणों के बीच जमकर तू-तू मैं में भी हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन अपने निजी स्वार्थ अके लिए घोड़ा स्टैंड पर कब्जा करा कर आंगनवाड़ी खोलने की योजना बना रहा है जबकि पूर्व में घोडा स्टैंड के ऊपर वाला तल को षड्यंत्र के तहत कब्जा कर लिया गया। ग्रामीणो ने कहा कि अग्रेजो के समय से स्थापित घोड़ा स्टैंड से ग्रामीण अपने घोड़े खचरों को गांव लाते और ले जाते हैं । 

यह भी पड़े : पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डा त्रिलोक सोनी हुए सम्मानित।

उन्होने कहा कि नगर पालिका के जनप्रतिनिधि अपने स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए घोड़ा स्टैंड पर कब्जा करना चाहते हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्राम प्रधान गोविंद रौछेला ने बताया कि मसूरी बूचड़खाने के आसपास करीब एक दर्जन गांव है जिसमें लदूर, तुनेटा, काफॉल्टी, जोड़ी, खट्टा पानी, मवाना लंगड़ासू आदि ग्राम के लोग अपने खच्चर घोड़े से सामान मसूरी लाते और ले जाते हैं ऐसे में अंग्रेजों के समय पर बूचड़खाने क्षेत्र में घोड़ा स्टैंड बनाएं गया था जहां पर ग्रामीण अपने घोड़े को रखते थे और वहां पर आराम भी करते थे। परन्तु नगर पालिका के जनप्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ और अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए घोड़ा स्टैंड पर कब्जा करने की योजना बना रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर भी अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकारी सम्पत्ति को खुर्दबुर्द कर अपने खास लोगो को फायदा पहुचाने की कोशिश कर रहे है उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास ना करने को लेकर अपने विकास कर रह है।  क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सुशील अग्रवाल ने कहा कि बूचड़खाने में पार्किंग का निर्माण चल रहा है ऐसे में पूर्व में जिस जगह पर आंगनवाड़ी संचालित की जाती थी जिसको तोड़ा जाना है। ऐसे में कुछ समय के लिए आंगनवाड़ी को घोड़ा स्टैंड पर शिफ्ट किया जा रहा था परंतु ग्रामीणों ने इसका विरोध किया जिसके बाद घोड़ा स्टैंड पर आंगनवाड़ी को नहीं शिफ्ट किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!