राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देवलधार में थत्यूड़ के पांच होनहारों ने मारी बाजी
सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़ के विद्यार्थियों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

थत्यूड़ (टिहरी)। सरस्वती शिशु मंदिर, थत्यूड़ के लिए यह गौरव का क्षण है, जब विद्यालय के पाँच मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन प्रतिष्ठित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देवलधार के लिए हुआ है।
गत 9 मार्च को विद्यालय शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इस परिणाम में अंशिका गौड़, नंदिनी नौटियाल, केशव नेगी, लक्ष्य रावत और नितिन ने चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश प्रसाद बडोनी एवं आचार्य गौतम नेगी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी सफलता को कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की सफलता आने वाले विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रघुवीर सजवाण, पीटीए अध्यक्ष जगत असवाल, आचार्य कमलेश उनियाल एवं प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हर्ष जताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय परिवार और अभिभावकों में भी इस सफलता को लेकर उत्साह का माहौल है। चयनित छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि ने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।