उत्तराखंड पुलिसमसूरी

मसूरी बार्लोगंज रोड हिल बर्ड स्कूल के पास कार हुई अनियंत्रित, सड़क पर पल्टी

Picsart 22 09 25 16 27 42 464

मसूरी टिहरी बाईपास रोड से बार्लोगंज जाने वाली रोड पर हिल बर्ड स्कूल के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मसूरी से देहरादून जा रही कार डीएल 8सीएएन1734 हिलबर्ट स्कूल के पास मोड़ पर अनियंत्रित हो गई जिससे वह दूसरी सड़क पर जा पलट गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पूजा रानी पुत्री सेवा राम निेवासी मटियाला रोड उत्तम नगर दिल्ली और इमरान पुत्र अनवर अली निवासी उत्तम नगर दिल्ली सवार थे जिन को मामूली चोट आई है वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कार में से दोनों को निकाला गया और प्राथमिक उपचार करवाया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि मोड़ पर अचानक कार अनियंत्रित हो गई जिससे कार पलट गई परंतु किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!