रिपोर्टर : नितेश उनियाल।
मसूरी : डीआईडी के निकट मक्का वाला बस्ती में एक युवक का शव नदी के किनारे मिला स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाला स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान अमजद मिस्त्री के रूप में की जिस पर पुलिस ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे एसपी क्राइम और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो परत दर परत मामले का खुलासा होता चला गया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमजद को उसकी पत्नी ने पहले जमकर शराब पिलाई और उसके बाद अपने प्रेमी को बुलाकर दुपट्टे से उसका गला घोट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया युवक के शरीर पर चोटों के निशान मिले जिससे उसकी हत्या की आशंका प्रबल हो गई।
एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा विगत रात्रि को युवक के साथ मारपीट की गई और उसका गला दुपट्टे से बांधकर उसे मौत के घाट उतार दिया इससे पहले पत्नी ने मृतक को जमकर शराब पिलाई और जब युवक नशे में हो गया तो उसका गला घोट दिया गया और शव को नदी में फेक दिया गया ।