उत्तराखंड ताज़ाउत्तराखंड पुलिसमसूरीवाहन दुर्घटना

मसूरी देहरादून मार्ग मैगी प्वाइंट के पास डंपर सड़क पर पलटा, दो वाहन हुए क्षतिग्रस्त

ei25DZ274183
मसूरी में हादसों का सिलसिला जारी है जिसके तहत मसूरी देहरादून रोड पर मैगी प्वाइंट के पास एक डपंर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया वही डंपर द्वारा दो वहानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। डंपर के सडक के बीचों  बीच पलटने से यातायात बाधित हो गया जिससे सडक के दोनो ओर वहानों की कतार लग गई जिससे लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। 
बताया जा रहा है कि डंपर मसूरी से सामान खाली करके वापस देहरादून की ओर जा रहा था कि मैगी पॉइंट के पास डंपर अचानक से अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही एक कार और एक छोटे हाथी को मारता हुआ पलट गया वही डंपर चालक को हल्की चोट आई है जिसको नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। 
घटना की सुचना मिलते ही कोठालगेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। कोठाल गेट चौकी इंचार्ज मनोज भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना में घायल डंपर चालक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया।  
उन्होंने बताया कि डंपर की चपेट एक कार क्षतिग्रस्त हो गई व एक छोटा हाथी को नुकसान पहुंचा है । उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि डंपर चालक काफी तेज गति में था जिस वजह से वह मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही जो कारों को टक्कर मारते हुए पलट गया उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना में जनहानि नहीं हुई है। 

उन्होने बताया कि क्रेन के माध्यम से डंपर को सड़क किनारे करके सीधा किया गया और यातायात को व्यवस्थित किया गया ।उन्होंने बताया कि डंपर चालक से पूछताछ की जा रही है। वह जिन लोगो के वाहन क्षतिग्रस्त हुई है उनके द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 24  वर्षीय चालक नादिर अहमद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वह मसूरी सामान छोड़ने के लिए आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!