उत्तराखंड ताज़ाउत्तराखंड पुलिसमसूरीवाहन दुर्घटना

मसूरी देहरादून मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी रोडवेज बस||FK24

IMG 20230402 WA0013

रिपोर्ट-सुनील सोनकर
मसूरी देहरादून मार्ग पर शेरगढ़ी आइटीबीपी के पास उत्तराखंड रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार 34 लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया वहां कुछ को मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ करीब 2 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खाई में गिरी बस में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड रोडवेज की बस मसूरी पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से देहरादून की ओर दोपहर करीब 12.20 मिनट पर मसूरी से देहरादून की ओर चली थी कि मसूरी से 3 किलोमीटर दूर शेरगढ़ी आईटीबीपी के पास बस अचानक मोड पर अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई जिसके बाद बस में बैठे लोगों की चीख-पुकार मच गईं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी जिसके बाद मसूरी पुलिस एसडीआरएफ आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया करीब 2 घंटे की रेस्क्यू आपरेषन के बाद 22 लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून भेजा गया जबकि अन्य लोगों को जिला चिकित्सालय में भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह और एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुवंर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए।एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुवंर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टा चालक की लापरवाही नजर आ रही है वहीं रैश ड्राइविंग के कारण ही यह घटना हुई है उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगे पुष्ता की गुणवक्ता भी काफी खराब है इस पर भी सवाल उठ रहे हैं उन्होंने बताया कि बस में चालक और परिचालक मिलाकर कुल 34 लोग सवार थे जिसमें से 22 लोगों को देहरादून रेफर देहरादून भेजा गया है और 2 लोगों की मौत हो गई है वहां तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई ळें उन्होने कहा कि लोगे को ट्रेफिक की नियमों के बारे में भी लोगो को जागरूक करने की जरूरत है।  जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह ने बताया कि घटना काफी दर्दनाक है कोई घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी उन्होंने कहा कि घटना में सवाल लोगों को देहरादून के हायर सेंटर और मसूरी उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया है घटना की सूचना मिलते ही सभी संबंधित विभागों की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्कयू आपरेषन शुरू कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!