उत्तराखंड ताज़ा

मसूरी देहरादून मार्ग कोलूखेत के पास के जंगलों में लगी भीषण आग, बेशकीमती वन संपदा जलकर हुई खाक

AVvXsEghw3rf2W7AbPJZytsA b0dqf8YO5ydP8NkHuiGSmR Jstas25Wv2t0R9kXxE29oNnDe3OgKuTC MJRex tBohQDwKkj7zGtdy1C41KprfmmC ekDPFYhexrKf7Y1pSX2v2evkdLLWLjg405k6qDYPUZ6M5 c4K81GF0gzWBrh a05h3J 8DqPJg69Yfw
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी देहरादून मार्ग कोलूखेत के पास के जंगलों में अचानक से भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में सड़क किनारे रेस्टोरेंट आ गया वहीं क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और फायर सर्विस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वन विभाग के दरोगा जगजीवन राम ने बताया कि मसूरी कोलूखेत  के पास के जंगलों में अचानक आग लग गई जिससे क्षेत्र का करीब एक हेक्टेयर भूमि आग की चपेट में आकर जल गई । उन्होंने कहा कि जंगल में वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है वह किस प्रकार की जंगली जानवरों को नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वन विभाग और फायर सर्विस की संयुक्त टीम द्वारा करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टा लग रहा है कि किसी ग्रामीण द्वारा अपने खेत पर आग लगाई होगी जिससे हवा की लहर से आग जंगल की ओर फैल गई और देखते ही देखते पूरा जंगल कर जल गया। उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग की जांच की जा रही है और अगर किसी व्यक्ति ने आग लगाई होगी तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने बताया कि वनविभाग गर्मी के समय पर जंगल में लगने वाली आग को लेकर तैयार है वहीं लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी जंगल में किसी प्रकार की आग ना लगाएं और अगर ऐसे करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 फायर सर्विस के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वह दो फायर टेंडर और फायर सर्विस की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद फायर और वन विभाग की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि खड़ा पहाड़ होने के कारण आग और तेज हवा के कारण आग पर काबू पाए जाने में दिक्कत पेष आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!