जनसमस्या

उडार्सू से देवलसारी बंगसील मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में 13 गांव के ग्रामीणों की बैठक सपन्न

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 30%2Bat%2B5.07.01%2BPM%2B%25281%2529

थत्यूड़।  जौनपुर विकासखंड के पट्टी पाली गाड़ के 13 गांव के ग्रामीणों की बैठक उडार्सू बंगसील मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में ग्राम बंगशील के बरात घर में संपन्न हुई जिसमें काफी समय से  विवाद चल रहा था लेकिन रविवार को एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ग्राम सभाओं से आए हुए लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि रोड उडार्सू से बंगशील बैंड राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील के समीप वाले बैंड पर मिलाई जाएगी और प्रस्ताव में सभी ने अपने अपने विचारों में रोड बनी चाहिए समर्थन दिया इस 

WhatsApp%2BImage%2B2019 06 30%2Bat%2B5.07.01%2BPM

अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पवार ने कहा कि आने वाले समय में देवलसारी एक बहुत बड़ा पर्यटन हब बनने जा रहा है जिसमे उडार्सू बंगशील सड़क का बनना अत्यंत अनिवार्य है वहीं दूसरी ओर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल ने कहा कि नागटीबा की तर्ज पर अगर देवलसारी को विकसित करना है तो हमें भी उडार्सू बंगसील मार्ग को देवसारी से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है जिससे आने वाले समय में धनोल्टी की तर्ज पर देवलसारी विकसित हो सके व स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सके।  इस अवसर पर जेस्ट उपप्रमुख भोला सिंह परमार संदीप नवानी एई लोक निर्माण विभाग अनूप राणा रेंज अधिकारी देवलसारी प्रधान बंगसील गुड्डी देवी प्रधान ओतड़ गुरुप्रसाद जयप्रकाश गौड महिपाल सिंह राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल सिंह कुलबीर रावत हीरामणि गौड़ राजेन्द्र कोहली पृथ्वी रावत महिपाल पवार बलवीर परमार जय प्रकाश गौड़ भगत सिंह रावत राजेश प्रसाद गौड़ सुमेर चंद पंवार विक्रम सिंह परमार आदि कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!