उडार्सू से देवलसारी बंगसील मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में 13 गांव के ग्रामीणों की बैठक सपन्न
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के पट्टी पाली गाड़ के 13 गांव के ग्रामीणों की बैठक उडार्सू बंगसील मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में ग्राम बंगशील के बरात घर में संपन्न हुई जिसमें काफी समय से विवाद चल रहा था लेकिन रविवार को एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ग्राम सभाओं से आए हुए लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि रोड उडार्सू से बंगशील बैंड राजकीय इंटर कॉलेज बंगसील के समीप वाले बैंड पर मिलाई जाएगी और प्रस्ताव में सभी ने अपने अपने विचारों में रोड बनी चाहिए समर्थन दिया इस
अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पवार ने कहा कि आने वाले समय में देवलसारी एक बहुत बड़ा पर्यटन हब बनने जा रहा है जिसमे उडार्सू बंगशील सड़क का बनना अत्यंत अनिवार्य है वहीं दूसरी ओर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमवारी लाल नौटियाल ने कहा कि नागटीबा की तर्ज पर अगर देवलसारी को विकसित करना है तो हमें भी उडार्सू बंगसील मार्ग को देवसारी से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है जिससे आने वाले समय में धनोल्टी की तर्ज पर देवलसारी विकसित हो सके व स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सके। इस अवसर पर जेस्ट उपप्रमुख भोला सिंह परमार संदीप नवानी एई लोक निर्माण विभाग अनूप राणा रेंज अधिकारी देवलसारी प्रधान बंगसील गुड्डी देवी प्रधान ओतड़ गुरुप्रसाद जयप्रकाश गौड महिपाल सिंह राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल सिंह कुलबीर रावत हीरामणि गौड़ राजेन्द्र कोहली पृथ्वी रावत महिपाल पवार बलवीर परमार जय प्रकाश गौड़ भगत सिंह रावत राजेश प्रसाद गौड़ सुमेर चंद पंवार विक्रम सिंह परमार आदि कई लोग उपस्थित थे।