Blog

मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत भद्रीगाड रेंज में विभाग ने ग्रामीणों को फलदार पौधे वितरित कर किया वृक्षारोपण

 

WhatsApp%20Image%202022 07 03%20at%208.50.29%20PM
विभाग ग्रामीणों को वन महोत्सव की जानकारी देते हुये

थत्यूड वन संरक्षण और धरती को
हरा-भरा बनाए रखने के लिए मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत भद्रीगाड रेंज में लगातार
तीसरे दिन विभाग द्वारा बनगांव
, सिलासु के ग्रामीणों को
फलदार पौधो का वितरण कर वृक्षारोपण किया गया। 

विभाग द्वारा ग्रामीणों को वन
महोत्सव की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित
किया गया।

WhatsApp%20Image%202022 07 03%20at%208.51.18%20PM

वन क्षेत्राधिकारी मेधावी
कीर्ति ने कहा वन महोत्सव के अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में फलदार पौधो का वितरण
किया जा रहा है। कहा इंसान को यदि इस धरती पर जीवित रहना है तो उसे सांस लेने की
जरूरत है। यदि आक्सीजन नहीं होगी तो हम जीवित भी नहीं रह पाएंगे। जिस तरह से रहना
,
खाना, पीना व सोना जरूरी है, वैसे ही आक्सीजन भी अति
आवश्यक है। आक्सीजन लेने का एकमात्र जरिया पेड-पौधे हैं। उन्होंने कहा कि यदि
पेड़-पौधे नहीं होंगे तो हम आक्सीजन नहीं ले सकते। जिदगी का पर्याय ही वृक्ष हैं।
ऐसे में लोगों को पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर अर्जुन सिंह सुंदर सिंह पंवार सुरेश चंद अनीशा पंवार राजमोहन नौटियाल महावीर वीरेंद्र दत्त ग्राम
प्रधान 
सुनील सरपंच वनपंचायत प्रवीण सेवक सिंह चयन सिंह नारायण सिंह तोमर नरेश सुंदर सरदार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!