उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
मजदूरों और गरीबों को संवेदना प्रोजेक्ट लंढोर कम्युनिटी अस्पताल मसूरी के द्वारा मुफ्त में बांटा राशन।
ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24 न्यूज
थत्यूड़। कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए 3 मई तक देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन है. ऐसे में आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियां ठप हो गई हैं, जिससे मजदूर और गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है.
टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के ढाणा बाजार में संवेदना प्रोजेक्ट लंढोर कम्युनिटी अस्पताल मसूरी केएचडब्ल्यू इंडिया देहरादून के सौजन्य से संवेदना प्रोजेक्ट ढाणा सेंटर में बिहार से आये ध्याडी मजदूरी कर रहे 14 परिवारों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के तहत राशन पैकेट वितरित किए गए जिसमें चावल आटा तेल चीनी चाय साबुन आदि आवश्यक सामग्री वितरित की गई और साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार के द्वारा सभी ध्याडी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर ही आवश्यक कार्य हेतु बाहर जाने के लिए आवश्यक निर्देशों के साथ-साथ जागरूक किया गया इस अवसर पर गमेश्वर सिंह वीरू थापा सुशील थपलियाल विजय रतूड़ी मुनीम दास विरेंद्र गौड़ जसपाल नरेश रतूड़ी रघुवीर नेगी गिरधारी लाल ममता थापा विनीता रावत आदि लोग उपस्थित थे।