अपराधउत्तराखंड पुलिस

मंदिर में हुई चोरी का 12 घंटे के भीतर टिहरी पुलिस ने किया गया खुलासा,1 शातिर गिरफ्तार

%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%88%20%E0%A4%9A%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%2012%20%E0%A4%98%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AD%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%B0%20%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%97%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%96%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A4%BE,1%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%20%E0%A4%97%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0

👉चोरी हुए शत प्रतिशत माल के साथ 01 शातिर व्यक्ति गिरफ्तार। 
दिनांक 27.04.2023 की दोपहर वादी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल पुत्र स्व0 देवराज हाल निवासी वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी चम्बा टिहरी गढ़वाल ने थाने में आकर एक तहरीर बाबत महाविद्यालय के परिसर में स्थित माता सिद्धेश्वरी मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से माता की सोने की नथ, दो चांदी छत्र व नकली गले का हार आदि व दान पात्र से नकदी चोरी के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की । वादी के तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर मु.अ.स. 16/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल चोरी के खुलासे हेतु आदेशित किया गया जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक टिहरी के निर्देशन में तत्काल एक टीम का गठन किया गया । अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के खुलासे हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई व पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अपराधियों से भी पूछताछ की गई । पुलिस टीम के अथक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर रानीचोरी रोड से रात्रि करीब 8.00 बजे चंद्रबीर सिंह नेगी उर्फ बंटी पुत्र विक्रम सिंह नेगी निवासी ग्राम सोंडकोटी बादशाही ठौल थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को  हिरासत में लिया गया जिससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकारते हुए उससे चोरी किए हुए शत प्रतिशत माल बरामद की गई ।अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है ।
अभि0 को आज आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

अभि0 का नाम पता-
चंद्रबीर सिंह नेगी उर्फ बंटी पुत्र विक्रम सिंह नेगी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सोंडकोटी बादशाही ठौल थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल ।

बरामद माल-
पीली धातु की नथ – 01 अदद
पीली धातु के गले का हार – 01अदद
पीली धातु के कान के झुमके – 02 अदद
सफेद धातु के – 02 छत्र
घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोहे आरी की पत्ती
01 अदद टूटा लोहे का ताला

आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 03/17 धारा 380 427 भादवि थाना चम्बा ।
2- मु0अ0सं0 05/13 धारा 379 427 भादवि राजस्व क्षेत्र रानी चौरी ।
3- मु0अ0सं0 06/13 धारा 380 भादवि राजस्व क्षेत्र रानी चौरी ।
4- मु0अ0सं0 16/23 धारा 457, 380 भादवि थाना चम्बा ।

पुलिस टीम-
1-     एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)
2- SI प्रवीण कुमार (विवेचक)
3- हे0का0 मदन कन्याल
4- हे0का0 वीरेंद्र प्रसाद
5- का0 दिनेश
6- का0 विजयपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!