ताज़ा ख़बर

मंत्रियों पर सख्त हुए PM मोदी, कहा- जो रोस्टर ड्यूटी में उपस्थित नहीं रहते हैं, उनके बारे में बताया जाए

main qimg 99daed93a822e29b1617bee1d4b1ff17
नयी दिल्ली। संसद में अनुपस्थित रहने को लेकर सांसदों की प्राय: खिंचाई करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब इसे लेकर केन्द्रीय मंत्रियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए संसद में उनकी गैर मौजूदगी पर अप्रसन्नता जतायी तथा रोस्टर ड्यूटी पूरी न करने वाले मंत्रियों के बारे में जानकारी मांगी। मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में उपस्थित नहीं रहते हैं, उनके बारे में उसी दिन शाम तक उन्हें बताया जाए। उन्होंने पूर्व में इस बात पर कई बार अप्रसन्नता जतायी थी। पिछले एक महीने में वह इस विषय पर दूसरी बार अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। इस बार प्रधानमंत्री ने अपना ध्यान मंत्रियों की ओर केंद्रित करते हुए कहा कि संसद में भाग लेना केवल सांसदों का ही काम नहीं है। सूत्रों ने बताया, ‘‘जैसा की प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कह चुके हैं कि संसद सत्र में उपस्थिति के मामले में कोई भी अपवाद नहीं हो सकता है। सभी के लिये चर्चाओं में भाग लेना अनिवार्य है।’’ प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से कहा कि उन्हें राजनीति के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी काम करना चाहिए। साथ ही जनता की समस्याओं को संसद में उठाना चाहिए। सूत्रों ने यह भी बताया कि बैठक में मोदी ने यह भी कहा कि अगर सरकार के विधायी एजेंडे को पूरा करने के लिये जरूरी हुआ तब चालू सत्र को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!