थत्यूड़। कैम्पटी के थाना अध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने जौनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भेड़ियाना गांव में गोष्ठी का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकार और कानूनों की जानकारी दी। साथ ही आजकल लगातार हो रहे साइबर क्राइम से बचने की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लॉटरी,बैंक,ओटीपी,सीवीवी नंबर आदि की जानकारी धोखे से हासिल कर ग्राहक का पैसा हड़प जाते हैं। उन्होंने कहा साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।