अपराध

भारत पर हो रहे हैं सबसे ज्यादा साइबर अटैक्स, बीते तीन महीने में 22 प्रतिशत मामले बढ़े

cyber security
नई दिल्ली I भारत में बढ़ते इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) स्पेस से जुड़ा बड़ा खतरा सामने आया है। शुक्रवार को सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले तीन महीने में IoT स्पेस में साइबर अटैक के मामले भारत में 22 प्रतिशत बढ़े हैं। इसके साथ ही भारत पिछली तिमाही में सबसे ज्यादा साइबर अटैक्स का शिकार बनने वाला देश बन गया है। बता दें, यह लगातार दूसरी तिमाही है जब भारत साइबर अटैक्स से जुड़े मामलों का शिकार बने देशों में सबसे ऊपर है।
स्मार्ट सिटीज, फाइनेंशल सर्विसेज और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर्स पर साइबर अटैक से जुड़े सबसे ज्यादा मामले सामने आए। ‘State of Internet of Things (IoT) Security’ रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके लिए 15 भारतीय शहरों से डेटा जुटाया गया, जिनमें मुंबई, नई दिल्ली और बेंगलुरु में सबसे ज्यादा साइबर अटैक के मामले सामने आए। यह स्टडी बेंगलुरु के टेलिकॉम सॉल्यूशन प्रोवाइडर Subex ने की है। पिछले तीन महीने में 33,450 हाई-ग्रेड अटैक्स रजिस्टर हुए, जिनमें 500 बड़े अटैक्स थे।

हैकर्स के निशाने पर इंडियन प्रॉजेक्ट
Subex के सीईओ पी विनोद कुमार ने कहा, ‘थ्रेट इंटेलिजेंस की ओर से जुटाए गए बिंदुओं से पता चला है कि हैकर भारतीय प्रॉजेक्ट्स में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं और उन्हें निशाना बना रहे हैं। यह चिंता का विषय है।’ रिसर्च में सामने आया है कि हैकर्स की ओर से कई मैलवेयर्स की मदद से क्रिटिकल इंफ्रास्टक्चर प्रॉजेक्ट्स को निशाना बनाया गया और ऐसे अटैक्स की संख्या में बढ़त भी लगातार देखने को मिल रही है। स्टडी में 2,550 से ज्यादा यूनीक मैलवेयर सैंपल्स का पता देश भर में लगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!