उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
विधायक प्रीतम सिंह पवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड का किया निरीक्षण।
मुकेश रावत। Fast Khabar 24
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड में धनोल्टी विधानसभा के विधायक व पूर्व काबीना मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने अपने विधानसभा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड का निरीक्षण कर प्रभारी डॉ मोहन डोगरा से क्षेत्र में क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में रह रहे लोगों का समय समय पर सैनिटाइज,मास्क व अन्य सुविधाएं दी जा रही है या नहीं जिसका विधायक ने जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि विभाग को अगर सुविधा में कोई दिक्कतें आ रही हो तो विभाग उन्हें अवगत कराएं हम विभाग को सुविधा मुहैया करवाएंगे और विभाग क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में रह रहे लोगों तक सुविधा मुहैया करवा सकें उन्होंने यह भी जानकारी ली कि स्वास्थ्य विभाग टीम बार-बार क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर उनका प्रशिक्षण कराएं डॉक्टर मोहन डोगरा ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक दिन का चार्ट वर्क कर एक दिन में करीब तीन-चार बार सेन्टरों का प्रशिक्षण किया जा रहा है जिसमें वह स्वयं भी मौजूद रह रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सोवत रावत विजयलाल थपलियाल जयप्रकाश नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे।