रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय के ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में कोरना काल में जब विपक्ष के नेता घर बैठे रहे वही भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में घर घर जाकर जनता के बीच मास्क सैनिटाइजर राशन दवाइयों का वितरण किया गया। उन्होंने केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार की अनेक दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। इस अवसर पर धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी विधानसभा प्रभारी राजेंद्र जुयाल पूर्व विधायक महावीर सिंह रागड़ पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पवार गीता रावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ राम चंद्र खंडूरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार महामंत्री पृथ्वी रावत आदि लोग उपस्थित थे।