उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढाणा में कोरोना योद्धाओं का शॉल भेंट कर किया सम्मानित
Report Mukesh Rawat
थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ढाणा थत्यूड़ में कोरोना योद्धाओं का फूलमाला व शॉल भेंट कर सम्मान किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मोहन डोगरा व उनके डॉक्टर स्टाफ नर्सिंग स्टाफ पत्रकार व सफाई कर्मियों का भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश नौटियाल पूर्व ब्लाक प्रमुख व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गीता रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश नौटियाल ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मानित करने का हमारा उद्देश्य यही है कि यह लोग अपने परिवार की परवाह किए बिना दिन-रात अस्पतालों में मरीजों का इलाज कर रहे है जो कि एक बहुत ही बड़ी समाज सेवा है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता रावत ने कहा कि डॉक्टर सफाई कर्मी व पत्रकार बंधु भी दिन रात अपने मिशन में लगकर समाज की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ महामंत्री पृथ्वी रावत आशुतोष कोठारी सुनील थपलियाल सुभाष पवार राम प्रकाश भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना रावत विजय लाल थपलियाल फार्मेसिस्ट राजेंद्र भंडारी देवेंद्र भट्ट रमेश लेखवार विपुल गौड़ रमन रावत सुनील रावत आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।