भद्रीगाड रेंज में वन विभाग और हंस फाउंडेशन के साथ मिलकर वनाग्नी रोकथाम हेतु किया एक दिवसीय प्रशिक्षण।
थत्यूड़। द हंस फाउंडेशन द्वारा द्वारा वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत मसूरी वन प्रभाग के साथ मिलकर वन प्रभाग के भद्रीगाड़ रेंज के में परियोजना द्वारा चयनित फायर फाइटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टिहरी जनपद के विकासखंड- जौनपुर के ग्राम स्तर पर चयनित फायर फाइटरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी सुश्री मेधावी कीर्ति ने वनाग्नि शमन के साथ साथ स्वयं की सुरक्षा की आवश्यकता पर फायर फाइटर को विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके साथ ही वन दरोगा गौतम छेत्री के द्वारा वन अग्नि के कारण और उसके प्रकार व उसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी तथा वन दरोगा अर्जुन सिंह कंडारी द्वारा वन पंचायत समिति व विभागीय सूचनातंत्र के बारे में जानकारी साझा की गयी।
परियोजना समन्यवक रजनीश रावत एवं लेखाकार अरविन्द सिंह द्वारा परियोजना की गतिविधियों एवं कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित सभी प्रतिभागियों को दी गई। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन के कार्यकर्त्ता रणजीत सिंह, विपेंद्र प्रसाद व वन विभाग से सुरेश चंद्र और अनीशा पंवार, फायर फाइटर, वन सरपंच आदि उपस्थित रहे।