थत्यूड़ | जौनपुर विकासखंड के उत्तमपुरी में कुल देवता ऋषिकेश महाराज मंदिर में तीन दिवशीय कुल देवता की नवनिर्मित देवडोली की प्राण- प्रतिष्ठा, पूजा -पाठ एवं भजन मंडली (संध्या कार्यक्रम ) आये श्रद्धालुओं व् भक्तो ने कुल देवता की नई डोली के दर्शन किये और घर परिवार के सुख -समृद्धि की कामना की चार गाँवों ठाल बुराड़ी ठक्कर कुदाऊं, खास कुदाऊं के सहयोग से बनी नवनिर्मित कुल देवता की डोली का विधिवत गंगा स्नान के बाद कुल देवता मंदिर उत्तमपुरी में तीन दिवशीय पूजा -पाठ एवं भजन संध्या कार्यक्रम किया गया | कार्यक्रम के विराम दिवश पर प्रात: 9 बजे से ही ऋषिकेश देवता मंदिर प्रांगण उत्तमपुरी में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे विधिवत पूजा अर्चना के साथ आरती और हवन कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए |
दर्शन करने के उपरान्त सभी भक्तो व् श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम में विभिन्न देवो के पसुवा भी अवतरित हुये पारम्परिक वाद्य यंत्र ढोल- दमाऊं के थाप पर नई डोली( पालकी ) को नचाया गया पारम्परिक भेषभूषा में महिलाओं व पुरुषो ने भी रासो एवं तांदी नृत्य किया | कार्यक्रम में पूर्वं मंत्री नारायण सिंह राणा जोध सिंह रावत नव निर्मित डोली के निर्माणकर्ता रोशन शाह महावीर शाह एवं मनोज राणा उपस्थित रहे |