उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन

IMG 20221103 132413

लोकनृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर, लोकगीत जीजीआईसी प्रथम

थत्यूड़ : युवा कल्याण विभाग की पहल पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने शानदार कला का प्रदर्शन किया। लोकगीत और एकांकी में जीजीआईसी थत्यूड़, लोकनृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़ विजेता बनी। विजेता टीमें जिला स्तरीय महोत्सव में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेेंगी।

वीरवार को ब्लॉक सभागार में युवा महोत्सव का ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को मंच देने के लिए सरकार का बेहतर प्रयास है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। लोकगीत प्रतियोगिता में जीजीआईसी प्रथम, युवक मंगल दल पापरा द्वितीय और विद्या मंदिर तृतीय रहा है। लोकनृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम, जीजीआईसी द्वितीय और महिला मंगल दल भुंयासारी तृतीय रहा। 




वहीं एकांकी प्रतियोगिता में जीजीआईसी प्रथम और विद्या मंदिर द्वितीय रहा। विजेताओं को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीडीओ वीरेंद्र सिंह कठैत, ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार, सुनील सजवाण, निर्णायक सुमन भारती, शेर सिंह डोगरा, मुनीम प्रधान, एमएल पठोई, बीडीसी बीना रावत, प्रवीन रावत, सुनीता सजवाण, चंद्रकला देवी, पवन कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!