उत्तरकाशी

ब्लाॅक प्रिटिंग पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ

WhatsApp%2BImage%2B2020 02 11%2Bat%2B2.33.30%2BPM

  उत्तरकाशीः विकासखण्ड डुण्डा के वीरपुर में उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड सरकार के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (कौशल विकास एवं उद्यमशील मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा 25 प्रशिक्षणार्थियों हेतु आयोजित 2 माह का ब्लाॅक प्रिटिंग पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुनीता देवी सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुन्दर लाल ने सयुंक्त रूप से किया। इस मौके प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम इस क्षेत्र के युवक युवतियों के लिए कारगर साबित होंगे क्योंकि यहां की महिलाएं व पुरूष स्वरोजगार के प्रति काफी रूचि रखते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक विनोद नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से डुण्डा क्षेत्र की युवतियों व युवकों हेतु आयोजित किया गया है जो कि 2 माह तक चलेगा। कार्यक्रम समन्वयक सुभाष सकलानी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रिटिंग के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को ग्लास पेटिंग, थ्रो पेटिंग, स्प्रे पेटिंग, पोट पेटिंग के गुर भी सिखायेे जायेंगे साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ा जायेगा।
WhatsApp%2BImage%2B2020 02 11%2Bat%2B2.33.30%2BPM%2B%25281%2529
इस मौके पर  मास्टर ट्रेनर मुकुल बडोनी, लक्ष्मी प्रसाद खण्डूड़ी, मोहन सिंह नेगी, शिवराज सिंह नेगी, जगमोहन, सुलोचना, गंगेश्वरी, मीरा, उमा देवी, सुषमा, गुलाबी देवी, सोनी, प्रेम लता, निशा कुमारी, मदनी देवी, विजय लक्ष्मी, मंजू, पल्लवी, बीना, कुसुम देवी, वीना, जगमोहन, कमला देवी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!