ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने थत्यूड़ के शिव मार्केट में चमोली ऑनलाइन सर्विस सेंटर किया उद्घाटन।
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड के शिव मार्केट में चमोली ऑनलाइन सर्विस सेंटर का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सीता रावत एवं गढ़वाली रामायण के रचयिता देवेंद्र चमोली के द्वारा रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जौनपुर सीता रावत ने कहा कि इस बहुआयामी सेंटर के खुलने से क्षेत्रीय जनता की एक बहुत बड़ी समस्या का हल हो गया है। लोगों को आधार कार्ड बनवाने देहरादून मसूरी के चक्कर काटने पड़ते थे आधार कार्ड जैसी सबसे महत्वपूर्ण समस्या का समाधान अब इसी सेन्टर मे सरलता मे हो जायेगा। साथ ही बैंकिंग सेवा के बारे में बताया कि इससे लोगों को बैंक संबंधित लेनदेन में भी काफी सुविधा मिल सकेगी।
ऑनलाइन सर्विस सेंटर संचालक दीपक चमोली प्रमोद चमोली ने कहा कि सेंटर के माध्यम से लोगों को बैंकिंग सेवाएं आधार कार्ड पैन कार्ड सीएससी सुविधा प्रिंटिंग कार्ड बैनर फ्लैग बिल बुक आदि ऑनलाइन सेवाएं उचित दाम पर प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर ठेकेदार संगठन अध्यक्ष जौनपुर मोहन चमोली भाजपा जौनपुर मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ राजेश गौड़ सुनील चमोली चेतन चमोली मदन नौटियाल रविंद्र चमोली ग्राम प्रधान पापरा विशाल मणि चमोली आदि लोग उपस्थित रहे।