संवाददाता—–गिरीश चंदोला
स्थान——– थराली
थराली। देवाल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राजधानी देहरादून में मुख्य सचिव से भेट कर ज्ञापन सौपे।मुख्य सचिव ने समस्याओं के हरसंभव निराकरण का आश्वासन दिया हैं।
देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने देहरादून में मुख्य सचिव उत्पल कुमार से भेट कर बताया हैं की देवाल विकास खंड के अंतर्गत पिछले तीन वर्षो से पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन खेता- तोर्ती-रामपुर मोटर सड़क पर खेता के पास किमी एक में पिंडर नदी पर अभी तक भी मोटर पुल के निर्माण की स्विकृति ना मिल पाने के कारण ग्रामीणो को इस सड़क से अपेक्षित लाभ नही मिल पा रहा हैं। सीएस को शिष्ट मंडल ने बताया की वर्ष 2013की आपद मे रेन ओड़र झूला पुल के आपदा की भेट चढ़ जाने के कारण कई गांव के ग्रामीणो को आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं। तत्काल पुल निर्माण की स्विकृति दिये जाने की मांग की गई, शिष्ट मंडल ने सीएस को बताया की पिंडर क्षेत्र मे तमाम प्रजाति के फलो के साथ ही आलू जैसी फसलो का उत्पादन बहुतायत मात्रा में होता हैं। किंतु कोल्ड़ स्टोरो के अभाव में किसानो को इन का अपेक्षित मूल्य नही मिल पा रहा हैं। इस के लिए देवाल क्षेत्र में कोल्ड़ स्टोर का निर्माण किये जाने अथवा मंडी खोले जाने की मांग की गई, जिस पर सीएस ने विभागीय सचिवो को सीएस ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।इसके साथ ही शिष्ट मंडल ने सीएस को देवाल आने का निमंत्रण भी दिया। जिसे सीएस ने स्विकार करते हुए जल्द ही कार्यक्रम लगाने की बात कही। शिष्ट मंडल मे देवाल के कविष्ट प्रमुख हीरा सिंह परिहार,क्षेपंस पान सिंह तुलेरा,युवराज सिंह बसेडा,रमेश गड़िया,धन सिंह बिष्ट, भगत बिष्ट आदि सम्मलित थे।