उत्तराखंड ताज़ापौडीं गढवाल
ब्रेकिंग न्यूज : नीलकण्ठ से वापसी हरिद्वार आते समय एक बोलेरो कार खाई में जा गिरी एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत
संवाददाता- भगवन सिंह
जनपद पौडीं गढवाल के यमकेश्वर विधानसभा के ऋषिकेश,06 सितम्बर (AKA) थाना लक्ष्मण क्षेत्र में नीलकण्ठ से वापसी हरिद्वार आते समय एक बोलेरो कार के खाई में गिर जाने के परिणाम स्वरुप कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के ऋषिकेश लाया जा रहा है । थाना पुलिस से मिली सूचना के अनुसार एक बोलेरो कार जो कि हरिद्वार से नीलकंठ नो लोगों को दर्शन कराने के लिए ले जा रही थी जो कि शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग 1:00 जब वापस लौट रही थी ।कि कार नं. यू.के 08 TA 1360 पीपल कोटी के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे। जो कि सीतापुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं ।और नीलकण्ठ दर्शन से आ रहे थे ।जिसमे सवार 1 ब्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी। अन्य घायलों को ऋषिकेष अस्पताल लाया जा रहा है। इससे दुर्घटना में कमलेश पुत्र गुरदयाल निवासी रउसा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश की मौत हो गई है। जबकि राम नरेश यादव पुत्र लल्लन, गयाप्रसाद पुत्र ठोहरि ,राजेंद्र पुत्र किडियावन, होली पुत्र लालजी विशंभर गुरु कृपा लव-कुश पुत्र दयाराम कैलाश पुत्र सियाराम परशुराम पुत्र जगतु सभी घायल हो गए हैं यह सभी लोग थाना रउसा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के बताए गए हैं जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सूचना दे दी गयी |