संवाददाता-भगवान सिंह
मेरठ से चम्बा जाते हुए एक मारुति सुजुकी कार में लगी अचानक आग, बड़ा हादसा होने से बचा, सवारियों ने कार से निकलकर बचाई जान।
ऋषिकेश-मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग सवा तीन बजे के समय ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर नरेंद्रनगर के आनंदा होटल बाईपास मार्ग पर सेलुखला के समीप मेरठ से चम्बा की ओर जा रही मारुति सुजुकी कार नम्बर यू0पी0 16 एम0 5500 में अचानक आग लग गयी, जिससे कार में बैठी पाँच सवारियां सचिन मित्तल उम्र 34 वर्ष, राकेश मित्तल उम्र 59 वर्ष, रचना मित्तल 34वर्ष, निशा मित्तल उम्र 57 वर्ष व देविका मित्तल उम्र 9 माह निवासी दबका मेरठ कार से उतर गये जैसे ही कार चालक सचिन मित्तल ने कार का बोनट खोला तो कार आग की लपटों में तब्दील हो गयी चालक व सवारियों ने भाग कर जान बचायी, साथ ही कार में रखे जरूरी कागजात, मोबाईल फोन व सामान जल कर राख हो गये।
वही घटना की जानकारी नरेंद्रनगर पुलिस थाने को भी दी गयी, एस0आई0 कर्म सिंह चौहान ने फायरब्रिगेड व पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँच कर आग को बुझाया तथा सवारियों को सकुशल नरेंद्रनगर पहुँचाया।