Blog

बैट गांव में नागदेवता थौलू मेले का समापन

1 अप्रैल वैशाख से 29 अप्रैल बैशाख तक चलने वाला थौलू मेले का समापन

gfh

थत्यूड़।  जौनपुर ब्लाक के ग्राम सभा बैट में नागदेवता थौलू मेला रांसो तांदी नृत्य व भंडारे के साथ नागदेवता के मंदिर में संपन्न हुआ इस अवसर पर लोगों ने नाग देवता से आशीर्वाद व मन्नतें मांगी तथा कई लोगों पर नाग देवता भी अवतरित हुए भवान पट्टी दसजुला जौनपुर में 1 अप्रैल वैशाख से 29 अप्रैल बैशाख तक हर वर्ष की तरह चलने वाला थौलू मेले का समापन हुआ आपको बता दें की स्यालसी गांव के चौहान परिवार द्वारा देवता की डोली निकाली जाती है जिसमे की बैट गांव के नौटियाल परिवार द्वारा भगवान बनाली नाग देवता की विधि विधान से पूजा की जाती है मंदिर बनाली नागदेवता के मुख्य पुजारी इंद्रमणि नौटियाल ने बताया कि हर वर्ष की रीति

fdfdg
रिवाजों के अनुसार कई वर्षों पुरानी परंपराओं को संजोए बनाली नाग देवता बैट गांव के नाग देवता मंदिर से नाग देवता की पालकी क्षेत्र के लगभग 16 गांव में भ्रमण पर जाती है जिसमें कि सबसे पहले ग्राम सभा स्यालसी,भैम,भनस्वाडी अलमस डोलसी फिडोगी गोरण मखडेत गवाणा मथलाऊं तल्ला मल्ला से मैड तल्ला मल्ला कंडालगांव डांगू और अंत में बैट नागराज मंदिर में भंडारे के साथ डोली को प्रतिस्थापित किया गया इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गुलाब सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जमुनावती नौटियाल ग्राम प्रधान जुपादास धूरत सिंह रावत अनिल नौटियाल सुभाष नौटियाल शिवदयाल निराला आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!