अपराधउत्तराखंड ताज़ाउत्तराखंड पुलिस
बीड़ी मांगने को लेकर दो मजदूरो की कहासुनी, मजदूर ने की मजदूर की हत्या
सितारगंज। सितारगंज से बड़ी खबर है दिहाड़ी मजदूरों में हल्की कहासुनी के बाद एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की सरे आम जेल कैम्प रोड पर धारदार हतियार से हत्या कर दी, जिस जगह हत्या हुई वह जगह कोतवाली के नजदीक बताई जा रही है घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भिजवाया,हत्या के बाद आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
रोज की तरह नगर के मुख्य बाजार जेल कैम्प रोड सुबह होते ही दिहाड़ी मजदूर एकत्र होते है और वहां से कार्य कराने वाले ठेकेदार मजदूरों को ले जाते हैं लेकिन आज सुबह सुबह बीड़ी मांगने को लेकर दो मजदूरो की कहासुनी हो गई जिसके बाद मजदूर ने धार दार हतियार लाकर मुख्यरोड पर सरेआम दूसरे मजदूर की पेट और गले पर वार कर हत्या कर दी, दोनों मजदूर शादीशुदा हैं मृतक रज्जन के 5 बच्चे और हत्यारे हनीफ के भी 3 बच्चे बताये जा रहे हैं हत्यारा इस्लामनगर और मृतक मूल रूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश का है यहां नगर में रहकर मजदूरी करता था।