बाल विकास परियोजना की ओर से थत्यूड के भवान क्षेत्र में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक के अंतर्गत भवान में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को वैष्णवी किट बांटी गई व दो बालिकाओं वाली माताओं को सम्मानित किया गया थत्यूड़ भवान बाल विकास परियोजना की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत थत्यूड़ क्षेत्र भवान में जागरूकता गोष्टी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान शीशपाल सिंह रावत की ओर से 10 महिलाओं को वैष्णवी किट वितरित की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया बाल विकास परियोजना प्रभारी प्रभा गौड़ व सुपरवाइजर मिथिलेश सिंह द्वारा दो बालिकाओं वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र व शाल वितरित कर सम्मानित किया गया।
साथ ही सभी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ ग्रहण की गई व विभाग योजना की जानकारी प्रदान की गई।