उत्तराखंडजनसमस्याटिहरी गढ़वाल
ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कण्डीसौड़ तहसील के नगुन गदेरे के पास बाईक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत
टिहरी I ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कण्डीसौड़ तहसील के नगुन गदेरे के पास बाईक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई । घटना गुरूवार करीब 9.50 बजे की है
बताया जा रहा है कि बाईक सवार सुमन लाल पुत्र जयदेव प्रसाद(45) निवासी नाला पट्टी नगुन तहसील कण्डीसौड़ सुबह अपनी बाईक सेअपने गाँव नाला से चिन्यालीसौड़ के लिए निकला था जो कि नगुन गदेरे के पास ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा निजि वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिन्यालीसौड़ पहुचाया गया जहां ईलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया । तहसीलदार कण्डीसौड़ बी डी भट्ट ने बताया कि थाना धरासू पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरकाशी भेज दिया ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।