जनसमस्याथत्यूड

बदहाल बना ढाणा मोटर मार्ग, कैसे होगा सुलभ आवागमन

AVvXsEi1S6xSSOdOOqw2 ThgvEcTsZz4sAr93LEwBoYoFPY4I6Dc9ptat3SX9ymx0ovev0Bs io86Uob58ftPQE jW0kYOnNrrkD5s npRAotFUKNMn ECSUdxnJeqgWjN0 YtaXbJanVPDaQZx2WSLFBuz26ly 47wTdtYRohH w9zzU12gQ19UF4Fz1XPZRA=s320

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय इंटर कॉलेज, वन विभाग क्षेत्राधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों को जोड़ती यह सडक 

8 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसी मार्ग से पापरा खेल मैदान में जनसभा के लिए गए थे

थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के थत्युड ढाणा मोटर मार्ग बदहाल गड्ढों से भरी यह सड़क हर एक राहगीर को झकझोर देने वाली है जहां पर पता लगाना मुश्किल है सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क 4 सालों से गड्ढों से भरी 1 किलोमीटर की यह सड़क लोगों को परेशानी का सबक बनी हुई है जहां पर गड्ढों की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं पानी से भरी सड़क लोगों की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही यह मोटर मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्युड ,राजकीय इंटर कॉलेज , वन विभाग क्षेत्राधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों को जोड़ती है 

AVvXsEjv2MR4H1fOCnZocHyK68fKhghbmd64Ikr78uoD1v5tD2SNg0CrF q7Er QL18Cmfe8HRFnMDDsuh 0TX i1UluhG2x1IEGN9LUACqmlY3lJrPasaHQEflNyPef7J8KfYenMirI WEWpbb YqT7stU7ktTrDlyERVIqbUCEM EgmI aoAOIbXfSfSLkQw=s320

बावजूद इसके मोटर मार्ग की हालात बद से बदतर है जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक स्वास्थ्य सेवा 108में मरीजों को ले जाने में दिक्कतें आती हैं वहीं दूसरी ओर इस मार्ग से गुजरने पर मरीजों की हालत और खराब हो जाती है वहीं क्षेत्र के लोग भी इस मार्ग के बदहाली के कारण प्रभावित हो रहे हैं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व आम लोगों ने कई बार शासन प्रशासन से कई बार लिखित व मौखिक रूप में गुहार लगाई कि मार्ग को व्यवस्थित किया जाए किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई सालों बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। गत महा 8 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसी मार्ग से पापरा खेल मैदान में जनसभा के लिए गए थे बावजूद मार्ग को ठीक नहीं किया गया। 

वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि थत्युड ढाणा मोटर मार्ग के संबंध में शासन को 1 वर्ष पूर्व  सीसी टाइल्स का स्टीमेट भेज दिया गया था जो कि लगभग 70 से 80 लाख के करीब था जिस पर शासन स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है उम्मीद है 10 मार्च के बाद संबंधित विषय पर उचित कार्रवाई की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!