नए साल के जश्न के लिए तैयार टिहरी के पर्यटन स्थल, होटल और झील में पर्यटकों की बढ़ती भीड़

रिपोर्ट- मुकेश रावत मुख्य संपादक
टिहरी। नए साल के जश्न और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन के लिए टिहरी जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों धनोल्टी, सुरकंडा देवी, टिहरी झील, डोबरा-चांठी, चंबा और नई टिहरी में पर्यटकों की चहल-पहल तेज हो गई है। इन स्थलों पर होटलों, कैंपों और कॉटेज की एडवांस बुकिंग जोरों पर है। टिहरी बांध की झील में बीते शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों ने बोटिंग और एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लिया।
हालांकि, पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद धनोल्टी, काणाताल, ठांगधार और भमोरीखाल में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटक थोड़े निराश हैं। बावजूद इसके, धनोल्टी की हरी-भरी वादियों और सुरम्य वातावरण में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
धनोल्टी से नई टिहरी तक एडवांस बुकिंग
धनोल्टी से चंबा, बादशाहीथौल और नई टिहरी तक के अधिकांश होटल, कैंप और कॉटेज में एडवांस बुकिंग फुल है। टिहरी झील भी पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है, जहां बनाना राइडिंग, वाटर स्कूटर, स्पीड बोट, पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का लुत्फ उठाया जा रहा है। जल्द ही झील में क्रूज, फ्लाई बोर्ड और याट की सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है।
टिहरी झील के किनारे बने फ्लोटिंग हट्स और होम स्टे भी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उत्तरायणी भागीरथी बोट समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि पर्यटक झील के आसपास के गांवों, जैसे तिवाड़ और गोरण में होम स्टे का भी आनंद ले रहे हैं।
पर्यटन अधिकारी ने की पुष्टि
जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि नए साल के जश्न को देखते हुए सभी होटलों, रेस्टोरेंटों, होम स्टे और झील में सुरक्षा और सुविधाओं की व्यापक तैयारियां की गई हैं। रविवार को झील में 600 से अधिक पर्यटकों ने बोटिंग का आनंद लिया।
पर्यटन व्यवसाय को उम्मीदें
पर्यटन व्यवसायियों को उम्मीद है कि जनवरी महीने तक पर्यटकों का यह सिलसिला जारी रहेगा। खासकर धनोल्टी और टिहरी झील जैसे प्रमुख स्थान नए साल के जश्न के लिए मुख्य आकर्षण बने रहेंगे।