उत्तराखंड सरकार की उदासीनता के कारण फिर से धनौल्टी का आलू फ़ार्म बंजर
आठ सौ एकड़ भूमि आज बंजर
थत्युड | टिहरी जिले के पर्यटन नगरी धनौल्टी मे उधान विभाग और उत्तराखंड सरकार की उदासीनता के कारण फिर से धनौल्टी का आलू फ़ार्म हुआ बंजर जोकि आठ सौ एकड़ भूमि आज बंजर हो गयीं हैं पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार नें यहाँ पर चार सौ एकड़ भूमि पर आलू लगावें थे तो इस साल किसानों को बहुत लाभ मिला जो आलू का बीज बाहर मनाली से 6000रूपये कुन्टल मिला रहता था तो यहाँ पर उधान विभाग द्वारा किसानों को धनौल्टी आलू फ़ार्म से 800रूपये कुन्टल पर वितरण किया गया मगर आज जब डबल इंजन की सरकार आयी तो इस आलू फ़ार्म को बंजर कर दिया जिसका किसानों को भारी नुकसान हो रहा है एक और सरकार किसानों को दुगना लाभ देने की बात कर रही दुसरी तरफ इन फ़ार्म को बंजर कर रही है जिससे किसानों में भारी आर्कोष हैं किसान युनियन अध्यक्ष विजय सिंह राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेन्दर बेलवाल प्रधान सुमित्रा देवी देवेन्द्र बेलवाल सुरेश बेलवाल महीपाल कठैत सोवन गुसांईं कुलदीप नेगी देवेंद्र वेलवाल उत्तम गुसाई वीरेंद्र उनियाल आदि लोगो का कहना है कि अगर सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया तो एक जन आंदोलन किया जायेगा |