उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वालथत्यूड

प्रेस क्लब धनोल्टी जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने दिलाई शपथ

IMG 20230623 WA0013
👉मिडिया की भूमिका समाज में बड़ी अहम है : पंवार

👉पत्रकार समाज की हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने का कार्य करता है: चौहान

थत्यूड़। प्रेस क्लब धनौल्टी जौनपुर का शपथग्रहण समारोह विकासखंड जौनपुर के ब्लाक सभागार थत्यूड़ में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार के द्वारा  अध्यक्ष मोहन थपलियाल, सचिव  मुकेश रावत , कोषाध्यक्ष  दिनेश रावत, संरक्षक रमेश लेखवार को पद की शपथ दिलवाई गई। अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि मिडिया की भूमिका समाज में बड़ी अहम है मिडिया समाज में जनहित के मुद्दों को उठाने का कार्य करता हैं जिससे  जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में भी बल मिलता है  मिडिया के माध्यम से ही सरकार की काल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचती है कार्यक्रम में पहुंचे बिशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी धनौल्टी लक्ष्मीराज चौहन ने प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होने के साथ साथ समाज में आवाज उठाने  का कार्य करता है और समाज की हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने का कार्य करता है मिडिया सभी वर्गों के लोगों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर सभी वर्गो के लोग अपनी बात को रख सकते हैं  । प्रेस क्लब धनौल्टी के द्वारा समाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले  गढ़वाली रामायण के लेखक देवेन्द्र प्रसाद चमोली , सामाजिक मुद्दों को उठाने के क्षेत्र में खेमराज भट्ट , उत्तराखंड आन्दोलनकारी  महिपाल सिंह रावत ,  सांस्कृतिक के क्षेत्र में  विनिता रावत को  सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रेसक्लब के अध्यक्ष मोहन  थपलियाल ने विधायक प्रीतम सिंह पंवार व उपजिलाधिकारी धनोल्टी से प्रेस क्लब के कार्यालय हेतु एक विश्राम कक्ष की व्यवस्था करने की मांग की गई चूंकि धनौल्टी जौनपुर विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है थत्यूड़ ब्लाक मुख्यालय के साथ साथ क्षेत्र में होने वाले सरकारी व गैर सरकारी होने वाले आयोजनों का केन्द्र है इन सभी प्रकार के आयोजनों की खबरों के संकलन हेतु क्लब के पत्रकारों को थत्यूड़ में निरंतर आना होता है  मिडिया कर्मियों के विश्राम हेतु अभी तक कहीं पर भी कोई स्थान न होने पर मिडियाकर्मियों को इधर उधर भटकना पड़ता है  जिस पर विधायक जी के द्वारा सहमति जताई गई और उपजिलाधिकारी के द्वारा प्रेसक्लब धनौल्टी के विश्राम कक्ष कार्यालय हेतु ब्लाक मुख्यालय के आस पास निरीक्षण कर आगे कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया कार्यक्रम में हीरामणी गौड़ की नई एलबम बन्दोलिया बांध का भी विमोचन किया गया। 
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत, खण्डविकास अधिकारी सोहन लाल कोहली , मण्डल अध्यक्ष भाजपा पृथ्वी सिंह रावत, विरेन्द्र राणा,  सुनील सजवाण, सुनील रावत, राजीव डोभाल, शिवांस कुवंर, शिवदयाल निराला, विजय खण्डूड़ी ,ओम रमोला , आदि उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!