उत्तराखंड ताज़ा

प्रेरणा जागृति समिति ने किया पर्यावरणविद डॉ सोनी को सम्मानित

IMG 20191217 WA0009

थत्यूड़ : दिल में कुछ करने की चाहत हो तो मंजिल मिल ही जाती हैं” ये पंक्ति पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पर सटीक बैठती हैं बाईस सालो से लगातार पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण, जल, जंगल व जीवन बचाने, मेरा पेड़- मेरा दोस्त या मेरा वृक्ष- मेरा मित्र, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, स्कूली शिक्षा से कोई बच्चा छूटे ना प्रवेश के लिए प्रेरित करने, राष्ट्रीय अभियान पल्स पोलियो, मतदाता, महिला शसक्तीकरण, स्वच्छता, गंगा स्वछ अभियान


यह भी देखें- मित्र पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय


 सड़क सुरक्षा व हेलमेट जन जागरूकता के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने पर गोपेश्वर चमोली के प्रेरणा जागृति समिति ने पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को सम्मानित किया। पर्यावरणविद डॉ सोनी ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा पर्यावरण संतुलन बनाने में स्थानीय पेड़ पौधों की अहम भूमिका हैं उनका संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य हैं। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष लोकेंद्र रावत, समन्वय नरेन्द्र रावत, पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल, डीएफओ आशीष कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, आशा, शशि देवली, तुलसी भट्ट, डॉ डीएस नेगी, राजेश बंडवाल, विजय वशिष्ठ आदि सम्मलित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!