उत्तराखंड ताज़ा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में डॉक्टर आए दिन गायब रहने से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश

WhatsApp%2BImage%2B2020 01 01%2Bat%2B5.15.25%2BPM
नैनबाग: आम आदमी को स्वस्थ सुविधा का लाभ पहुंचाने को लेकर सरकार द्वारा स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में डॉक्टर आए दिन गायब रहने से क्षेत्र जनता में भारी आक्रोश है ,और शीघ्र ही शासन-प्रशासन से डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग की है।
प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में कार्यरत डॉ अधिकांश  स्वास्थ्य केंद्र से गायब रहने से क्षेत्र की जनता को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है । जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व जनता लगातार डॉक्टर से केंद्र में तैनात रहने की गुहार करने के बावजूद भी डॉक्टर केन्द्र से नदारत रहती है।
  आज बुधवार को केन्द्र में प्रातः 10 बंजे तक उपलब्ध न होने पर आम जनता में भारी आक्रोश देखा गया। जिस पर मौके पर तहसीलदार नैनबाग जेएस राणा से केंद्र से  अनुपस्थित डॉक्टर के प्रति सख्त  कार्यवाही करने की मांग की है। स्थानीय पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत, बेश कवि ,अनील कैंन्तुरा,रघुवीर रावत आदि का कहना है  कि  अधिकांश समय डॉक्टर केंद्र से अनुपस्थित रहती है । जिससे दूरदराज गांवों से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । और  इमरजेंसी के दौरान भी डॉक्टर गायब मिलती है ।जिसमें आज भी केन्द्र में 10 बंजे नही पंहुची।
 बार  बार डॉक्टर को अवगत करने के बाद भी बाज नहीं आती। जिस पर शासन प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने के साथ  केंद्र में रिक्त डॉक्टरों को पदों को भी शीघ्र ही भरे जाने की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!