थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने प्रातः 6:00 बजे प्राचीन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया व्रत रखे व पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।
भक्तों द्वारा देवों के देव महादेव के दरबार में भोले शंकर के जयकारे के उद्घोष से गूंज उठे सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद लिया और शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक किया।
साथ ही मंदिर समिति द्वारा भक्तों के लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए हलवा,भांग घोटा बनाया गया एवं सभी भक्तों को वितरित किया गया। क्षेत्र में जगह-जगह शादियां होने के बावजूद भी इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भाड़ मंदिर परिसर में एवं बाजार क्षेत्र में देखी गई।
इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री सुनील भट्ट शांति प्रसाद चमोली सुनील गौड़ राजेश खंडूरी महावीर सजवान ने बताया कि प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दिन बाजार में भक्तों की खूब भीड़ रहती है जिससे स्थानीय व्यापारियों को भी काफी फायदा मिलता है साथ ही व्यापार मंडल पुलिस प्रशासन एवं सभी क्षेत्र के लोगों का मंदिर समिति को भरपूर सहयोग मिलता रहता है जिससे आयोजन को करवाने में कोई समस्या नहीं होती है।