उत्तराखंड ताज़ाधनोल्टी
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी दिखेगा अब नये लुक में
Famous tourist place Dhanaulti will now be seen in a new look
- जिला प्रशासन द्वारा धनोल्टी के सौदर्यीकरण हेतु धनोल्टी बाजार में कराया जा रहा है फसाड कार्य
धनोल्टी। पर्यटन के क्षेत्र में जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत धनोल्टी एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जहां बारामास पर्यटकों का आवागमन रहता है। जिला प्रशासन द्वारा धनोल्टी के सौदर्यीकरण हेतु धनोल्टी बाजार में फसाड कार्य कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत धनोल्टी बाजार की दुकानों में एकरूपता लाने के लिए एपण कला के डिस्पले बोर्ड तथा शटर पेंट आदि का कार्य करवाया जा रहा है, जिसका कार्य गतिमान है, जो 30 दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण हो जायेगा। इस कार्य के पश्चात् धनोल्टी बाजार को नया रूप मिलेगा तथा व्यापारियों एवं पर्यटकों को भी सुविधा होगी। दूसरे चरण में बेहतर स्ट्रीट लाइट्स, वॉल पेंटिंग तथा अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जायेंगे।